इंडिया और इंग्लंड के बीच कल पहला वनडे खेला गया| जिसमे टीम इंडियाने इंग्लंड को 10 विकटोसे हराकर काफी बडी जीत अपने नाम कर ली| इस जीत का हिरो बना गेंदबाज जसप्रीत बूमराह| बुमराहने अपने स्पेलमे 6 अहम विकेट निकालकर इंग्लंड की बक फुटपर ढकेल दिया |
पहले बॅटिंग करते हुये इंग्लंड की टीम सिर्फ 100 रन्सही बना पायी| उनका कोईभी खिलाडी ज्यादा समय क्रीजपर नही टिक सका| टीम इंडिया के गेंदबाजोने इंग्लंड को लगातार अंतरालने झटके दिये और इंग्लंड के बल्लेबाज पव्हेलीयन लोटते गये|

गेंदबाजीमे जसप्रीत बुमराहने बनाये नये रीकोर्ड.
पहले गेंदबाजी करने उतरी टीम इंडियाने गेंदबाजी मे अच्छा प्रदर्शन किया. जिसमे जसप्रीत बूमराह का स्पेल सबसे बढीया रहा बुमराहने 19 रन्स देकर ६ विकेट लिये, जिसमे जेन्सन रॉय,जोन्ही बेस्टो,जो रूट,लिव्हिंगस्टन,डेव्हिड विले और बर्डन कार्स सामील थे|
पहले ही ओव्हरने गेंदबाज जसप्रीत बूमराह इंग्लंड के बल्लेबाजोपर हावी हो गये थे|
6 विकेट लेने वाले गेंदबाज बूमराहने इस स्पेलमे एक अनोखा रीकोर्ड अपने नाम किया है. बुमराहने 19 रन्स देकर 6 विकेट चटकाये. ऐसी कामगिरी आजतक कोईभी गेंदबाज नही कर सका है|इंग्लंड के मैदान पर किसीभी भारतीय गेंदबाज ने किया ये सर्वोत्तम स्पेल है. इसके पहले गेंदबाज कुलदीप यादव ने 10 ओव्हर मे 6 विकेट लिये थे. लेकीन बुमराहने सिर्फ 7ओव्हरमे ही ये कारनामा कर दिखाया है | बुमराहने कम ओव्हरमे कम रन्स देकर ये काम किया है और अपने नाम ये बडा रीकोर्ड कर लिया..
और स्पोर्ट्स खबरे:
‘मेरा ध्यान अगले साल के विश्व कप पर है’ टीम मे सामील हुये शिखर धवन ने बताया अपना अगला प्लान..