ब्रा को लेकर ट्रोल करने वाले को श्वेता तिवारी ने दिया तिखा जवाब, कहां “तेरे बाप का क्या जाता’?”
TV और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपने ग्लैमर का तड़का लगा चुकीं श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari Instagram) हमेशा ही अपनी खूबसूरती से सुर्खियों में रहती हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें उन्होंने एक कमाल का कैप्शन दिया है.

नई तस्वीरों में श्वेता हंसती- खिलखिलाती देखी जा सकती हैं. उनका स्माइली फेस फैंस को उन्हें देखने पर मजबूर कर रहा है. तस्वीर में मुस्कुराते चेहरे के अलावा उनका ग्लैमरस और स्टाइलिश अंदाज भी कहर ढाता दिख रहा है. उनकी ये पिक्स खूब पसंद की जा रही हैं

इसी फोटोज पर एक युजर्स ने श्वेता को ट्रोल करते हुये कमेंट करी थी, की “आम तोर पर आप ब्रा मे ही हॉट दिखती है वैसे ही फोटो डाला किजीये’ श्वेता ने उस युजर्स को तुरंत और तिखा जवाब दिया.
श्वेता का ये रिप्लाय काफी ज्यादा शेअर हो रहा है.