मौनी रॉय (Mouni Roy) एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने टीवी इंडस्ट्री में काफ़ी सालों तक काम करने के बाद ख़ुद के दम पर बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई है. साल 2007 में उन्हें पॉपुलर टीवी सीरियल ‘क्यूंकि सास भी कभी बहू थी’ में ‘कृष्णा तुलसी’ के क़िरदार से पहचान मिली. इसके बाद उन्हें असल फ़ेम टीवी शो ‘देवों के देव..महादेव’ में ‘सती’ के कैरेक्टर से मिला. इसके अलावा वो ‘नागिन 1’ और ‘नागिन 2’ में नज़र भी आयीं. यहीं से उन्हें बॉलीवुड से ऑफ़र्स आने लगे, जिसके बाद उन्होंने अक्षय कुमार स्टारर फ़िल्म ‘गोल्ड’ में काम किया. हाल फ़िलहाल में वो अपकमिंग फ़िल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में अपने निगेटिव क़िरदार को लेकर सुर्ख़ियों में हैं.

कितनी पढ़ी-लिखी हैं मौनी रॉय
मौनी रॉय (Mouni Roy) ने अपनी शुरुआती पढ़ाई ‘केंद्रीय विद्यालय’ से की है. इसके बाद उन्होंने ‘जामिया मिलिया इस्लामिया’ से मास कम्युनिकेशन किया है. हालांकि, एक्टिंग में बढ़ते रुझान के कारण उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी. देखा जाए तो मौनी का ये फ़ैसला सही साबित हुआ और आज वो एक्टिंग इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं.
मौनी रॉय के पास मुंबई में एक आलीशान अपार्टमेंट है. इसकी क़ीमत लगभग 2 करोड़ रुपये के क़रीब है. उनका घर सिंपल, एलीगेंट और ख़ूबसूरत है. व्हाइट थीम को फ़ॉलो करते हुए उनके घर में न्यूट्रल कलर टोन, जो घर को एक सूथिंग वाइब देते हैं. उनके घर की हाइलाइट छत से फ़र्श तक की खिड़कियां हैं, जो मुंबई के आसमान का परफ़ेक्ट व्यू देते हैं. ये वो जगह भी है, जहां वो एक्सरसाइज़ करके अक्सर पसीना बहाते हुए स्पॉट की जाती हैं. उन्होंने अंधेरी में भी एक बिल्डिंग में 2 फ्लैट्स खरीदे हैं. इसके बाद जब वो सूरज नाम्बियार से शादी करने जा रही थीं, तब उन्होंने एक बड़ा घर मुंबई में ही ख़रीदा था.
मौनी रॉय के पास है लग्ज़ीरियस मर्सिडीज़ कार
इतनी फ़ीस करती हैं चार्ज

मौनी रॉय की नेट वर्थ (Mouni Roy Net Worth)
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, मौनी रॉय की नेट वर्थ (Mouni Roy Net Worth) 40 करोड़ रुपये के क़रीब है. वहीं, अगर उनके पति की बात करें, तो सूरज की नेट वर्थ लगभग 50 करोड़ रुपये है.