बॉक्स ऑफिसपर रॉकी कर रहा राज, 9 वे दिन कमाये कुल इतने करोड रुपये, टूट सकता है RRR का ये रीकोर्ड.
कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF Chapter 2) का तूफान बॉक्सऑफिस पर जारी है। फिल्म को रिलीज हुए 9 दिन हो गए हैं और हिंदी बेल्ट में अब यह 300 करोड़ क्लब की तरफ बढ़ रही है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, शुक्रवार को फिल्म ने 11.56 करोड़ का कारोबार किया। इस तरह हिंदी बेल्ट में फिल्म की कुल कमाई 280.19 करोड़ रुपए हो चुकी है। जानकारों का मानना है कि इस वीकेंड (शनिवार-रविवार) फिल्म आसानी से 300 करोड़ क्लब में पहुंच जाएगी।
वर्ल्डवाइड इतना पहुंचा केजीएफ 2 का कलेक्शन :

दुनियाभर में कमाई की बात करें तो केजीएफ 2 (KGF Chapter 2) का कलेक्शन 750 करोड़ पहुंच चुका है। फिल्म ने पहले दिन 165.37 करोड़, दूसरे दिन 139.25 करोड़, तीसरे दिन 115.08 करोड़, चौथे दिन 132.13 करोड़, पांचवे दिन 73.29 करोड़, छठे दिन 51.68 करोड़, सातवें दिन 43.51 करोड़, और आठवें दिन करीब 30 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। इस तरह फिल्म की कुल कमाई 750 करोड़ रुपए हो गई है।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो केजीएफ 2 (KGF Chapter 2) का अगला टारगेट अब 1000 करोड़ क्लब में शामिल होना है। एसएस राजामौली की फिल्म RRR हाल ही में इस क्लब की मेंबर बनी है। RRR अब तक 1100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। बता दें अब तक चुनिंदा भारतीय फिल्में ही इस क्लब में पहुंची हैं। इनमें दंगल, बाहुबली और RRR शामिल हैं।