बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा कैटरीना कैफ अपनी शानदार एक्टिंग और बेहतरीन डांस के लिए पहचानी जाती है. कैटरीना ने हिंदी सिनेमा के बड़े बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया है और खूब लोकप्रियता बटोरी है. कैटरीना की जितनी प्रोफेशनल लाइफ सुर्खियां बटोरती है उतनी ही उनकी पर्सनल लाइफ और ड्रेसिंग सेंस भी लोगों पर कहर ढाता नजर आता है.

कैटरीना कैफ की ड्रेसिंग सेंस को लाखों लड़कियां फॉलो करती हैं लेकिन कई बार इस शानदार ड्रेसिंग सेंस की वजह से कैटरीना कैफ को उप्स मोमेंट का शिकार भी होना पड़ता है. बात साल 2013 की है जब कैटरीना कैफ और आमिर खान की धूम 3 फिल्म रिलीज हुई थी.
इसके प्रमोशन के लिए कैटरीना कैफ और आमिर खान जगह-जगह जा रहे थे उस दौरान कैटरीना कैफ ने कई सारे टीवी शोज में हिस्सा लिया था. वहीं धूम 3 फ़िल्म लोगों द्वारा काफ़ी ज्यादा पसंद की गई थी और कटरीना कैफ की ऐक्टिंग की ख़ूब तारीफ़ हुई थी. यह तो हम सभी जानते हैं कि कैटरीना कैफ छोटे कपड़े पहनना बेहद पसंद करती हैं. लेकिन इस बार उन्हें इन छोटे कपड़ों की वजह से काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ी थी.
